IPL 2020: MS Dhoni की टीम को लगा बड़ा झटका, Dwayne Bravo चोट की वजह से IPL से बाहर | वनइंडिया हिंदी

2020-10-21 164

Chennai Super Kings all-rounder Dwayne Bravo has been ruled out of the ongoing IPL with a groin injury, dealing a massive blow to the already struggling side which has very slim chances of advancing to the play-offs.The 37-year-old Bravo, an integral part of the CSK team for years now, couldn't bowl the final over against Delhi Capitals in a match in Sharjah on October 17.

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। सीएसके का प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होना तय नजर आ रहा है, ऐसे में टीम के स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ग्रोइन इंजरी के चलते बचे हुए मैचों से बाहर हो गए हैं। 37 साल के ब्रावो कई सालों से सीएसके की टीम का अहम हिस्सा रहे हैं। वह 17 अक्टूबर को शारजाह में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अंतिम ओवर में गेंदबाजी के लिए नहीं उतर सके थे। सुपरकिंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने पीटीआई से कहा, 'ड्वेन ब्रावो ग्रोइन की चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो गए हैं।

#IPL2020 #CSK #DwayneBravo